25-Apr-2025


चतरा(ईएमएस)। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों का बेमियादी हड़ताल 48 घंटे के बाद समाप्त हो गया। त्रिपक्षीय समझौता वार्ता में बचरा साइडिंग में कार्यरत पे-लोडर ऑपरेटर को मासिक दो हजार बढ़ाने, मजदूरों को 15 सौ रुपए और 13 सौ रुपए बढ़ाने पर सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त हो गया। असंगठित मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त होने के बाद बचरा साइडिंग का काम-काज चालू हो गया। ज्ञात हो कि असंगठित मजदूरों ने बढ़े हुए वेतन का भुगतान करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। इस समझौता वार्ता में बचरा साइडिंग मैनेजर विशप नाथ, एरिया सिक्युरिटी हेमचंद महतो, हेम्स कंपनी की ओर से डेगन प्रजापति के अलावा असंगठित मजदूरों की ओर से चमन महतो, दिलीप चौधरी, उमेश साव, मुंशी महतो, जयशंकर चौधरी, मनकू महतो, चैता महतो, कैलाश उरांव, धनेश्वर महतो, कमला महतो, बालेश्वर महतो, त्रिलोकी महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/25अप्रैल/25