बागपत (ईएमएस)। पुलिस ने चमरावल मार्ग पर इंद्रदेव इंस्टीट्यूट के पास अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी। साथ ही पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक पिस्टल, 19 तमंचे और 19 अधबने तमंचों के साथ कारतूस बरामद किए। जानकारी के मुताबिक चमरावल मार्ग पर इंद्रदेव इंस्टीट्यूट के पास से पुलिस ने सोहेल निवासी पांची, सिद्धार्थ उर्फ वीशू निवासी राजपुर खामपुर, अंकुर निवासी हिलवाड़ी, अनुज निवासी बड़ौली और सुशील निवासी तितरौदा को गिरफ्तार किया। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पूछताछ में हथियार तस्करों ने कई अहम जानकारी दी हैं। पकड़े गए पांचो आरोपी मिलकर तमंचा फैक्टरी चला रहे थे और आसपास के गांवों के अलावा दूसरे जिले के लोगों से संपर्क कर तमंचे बेचते थे। तमंचे सप्लाई करने वाले और खरीदने वालों के नाम प्रकाश में आए हैं, उनका सत्यापन कर विवेचना में आरोपी बनाया जाएगा। आरोपियों के पास से तमंचे, अधबने तमंचों के अलावा एक पिस्टल, चार कारतूस और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण, इमरजेंसी लाइट, दो गैस सिलिंडर बरामद किए गए। आरोपी अंकुर के खिलाफ चार और अनुज के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी ने कोतवाली और स्वॉट टीम को दस हजार रुपये इनाम दिया। पुलिस ने बताया कि तमंचा तैयार करने के बाद 3500 रुपये में सप्लायरों को दिया जाता था। इसके बाद आसपास के जनपदों में संपर्क कर सप्लायर सात हजार रुपये में एक तमंचा बेच देता था। जितेन्द्र 25 अप्रैल 2025