25-Apr-2025


बदायूं (ईएमएस)। जिले के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर एक वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी और भाग गया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसा गुरुवार देर रात मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग स्थित गांव भगवतीपुर स्थित पीसीएफ गोदाम के पास हुआ। किसी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवकों की शिनाख्त मूसाझाग थाना क्षेत्र की नगर पंचायत गुलड़िया निवासी खंदारी सिंह (48) पुत्र प्यार सिंह और सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी भानु प्रकाश (45) के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक सवार बदायूं शहर से बिसौली की ओर जा रहे थे। दोनों को थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बाबट से सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव सनाय में शादी समारोह में शामिल होने जाना था। गोदाम के पास हादसा हो गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जितेन्द्र 25 अप्रैल 2025