राष्ट्रीय
25-Apr-2025


सैलानियों ने बताया कश्मीरी लोग उनका ख्याल रख रहे जम्मू (ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद कश्मीर में पर्यटन का माहौल स्थिर है। राज्य के विभिन्न लोकप्रिय पर्यटन स्थलों—गुलमर्ग, सोनमर्ग और दूधपथरी में सैलानियों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि पर्यटक कश्मीर पर भरोसा कर रहे हैं। पर्यटन विभाग के निदेशक राजा याकूब ने बताया कि जमीनी सच्चाई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से बिल्कुल अलग है। श्रीनगर में वर्तमान में 1300 से ज्यादा पर्यटक मौजूद हैं। बुधवार को गुलमर्ग में 5,000 और गुरुवार को 4,683 लोगों ने गंडोला की सवारी की। यह आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं कि कश्मीर के पर्यटन सर्किट में लोगों का विश्वास बना हुआ है। पर्यटन से जुड़े हितधारकों ने पुष्टि की कि हमले के बाद बुकिंग में कोई गिरावट नहीं आई है। पर्यटक पहले की तरह ही सोनमर्ग और दूधपथरी जैसे स्थल देखने जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर एक ऑपरेटर ने बताया कि यह राजमार्ग बंद होने के कारण हुआ, न कि पर्यटकों के पलायन से। इस चुनौतीपूर्ण समय में कश्मीरियों ने भी सैलानियों को आश्वासन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोनमर्ग की यात्रा कर रही पुणे निवासी महिला ने कहा, मैंने किसी और पर्यटन स्थल पर इतना ख्याल रखते नहीं देखा। लोग लगातार पूछते हैं कि हम ठीक हैं या नहीं। गुलमर्ग में रुके एक अन्य पर्यटक ने कहा, यहां हमने कभी भी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया। श्रीनगर में छुट्टियां मना रहे एक अन्य शख्स ने बताया कि होटल स्टाफ ने खुद हमें कॉल कर हालचाल पूछा। यह कश्मीर की भावनात्मक गहराई और अपनापन दिखाता है। आशीष दुबे / 25 अप्रैल 2025