राष्ट्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से फिलहाल इनकार कर दिया। कोर्ट ने ईडी से और दस्तावेज लाने को कहा है। न्यायाधीश ने कहा मैं संतुष्ट होने तक ऐसा कोई आदेश पारित नहीं कर सकता। अब इस मामले की सुनवाई दो मई को होगी। प्रवर्तन निदेशालय ने तर्क दिया कि नए कानूनी प्रावधानों के तहत, आरोपी को सुने बिना शिकायत (आरोप पत्र) पर संज्ञान नहीं लिया जा सकता। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/25/अप्रैल /2025