नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट में बताया गया हैं कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हैं और इस साल करीब 1 करोड़ लोग भूखमरी की कगार पर पहुंच सकते हैं। वर्ल्ड बैंक के अनुसार, पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर 2024-25 में सिर्फ 2.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसकारण शाहबाज सरकार की सख्त आर्थिक नीतियां और बजट घाटा, इस शरीफ सरकार अब तक नियंत्रित नहीं कर सकी है। इससे देश का कुल कर्ज और बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम की मार से कृषि उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा, खासतौर पर चावल और बाजरे की फसल को नुकसान हो सकता है। इससे खाद्यान्न संकट गहराएगा और ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब हो सकते है। वर्ल्ड बैंक ने चेताया कि इस वित्तीय वर्ष में करीब 19 लाख लोग गरीबी रेखा के नीचे फिसल सकते हैं, जो पाकिस्तान की आबादी का करीब 2 प्रतिशत है। इसके अलावा रोजगार-से-जनसंख्या अनुपात केवल 49.7 प्रतिशत है, जिससे पता चलता है कि खासकर महिलाएं और युवा श्रम बाजार में बहुत कम सक्रिय हैं। साथ ही रिपोर्ट ने ध्यान दिलाया कि मैन्युफैक्चरिंग और कृषि क्षेत्रों में गिरावट का असर दैनिक मजदूरी पर पड़ेगा और गरीब तबके की आय में बढ़ोतरी की संभावना नहीं के बराबर है। आशीष दुबे / 25 अप्रैल 2025