सेंसेक्स 589 , निफ्टी 207 अंक गिरा निवेशकों को 11 लाख करोड़ का नुकसान मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी मुनाफावसूली हावी रहने से आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों के कारण भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे भी बाजार पर दबाव पड़ा है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 588.90 करीब 0.74 फीसदी नीचे आकर 79,212.53 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी अंत में 207.35 अंक तकरीबन 0.86 फीसदी नीचे आकर 24,039.35 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार इस गिरावट का कारण एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली हावी रहना है। भारत पाक के बीच तनाव बढ़ने से भी निवेशकों में घबराहट का माहौल है। इससे विदेशी निवेशक सतर्क रुख अपनाये हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 419,65,902 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद यह 43,042,123 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनियों को 10,50,393 करोड़ रुपये की चपत लगी है। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार हल्की बढ़त पर खुला पर इसके कुछ समय बाद ही इसके गिरावट आने लगी। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भी 700 से ज्यादा नीचे आया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई खुलने के बाद 1 फीसदी गिरा। वहीं गत दिवस भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स आज हल्की बढ़त के साथ ही 79,830.15 पर खुला। खुलने के कुछ देर तक यह हरे निशान में रहा और फिर लाल निशान में आ गया । सेंसेक्स सुबह 666.84 अंक या 0.84 फीसदी की गिरावट लेकर 79,134.59 पर था जबकि निफ़्टी-50 भी हल्की बढ़त में खुला। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाये तो एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त देखी गई। वॉल स्ट्रीट पर तेजी से एशियाई बाजारों में बढ़त रही। ब्याज दरों में अपेक्षाकृत जल्द कटौती की उम्मीदें बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। इस बीच, दक्षिण कोरिया के शेयरों में तेजी आई है। माना जा रहा है कि अमेरिका अगले सप्ताह तक व्यापार समझौता कर सकता है। जापान का निक्केई 1.23 फीसदी ऊपर था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63 फीसदी नीचे था। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.03 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में क्रमशः 2.74 फीसदी और 1.23 फीसदी की वृद्धि हुई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 315 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 79,801 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 82.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,246.7 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 25 अप्रैल 2025