हैवान बने बेटे ने वृद्व मॉ के साथ चप्पल से की मारपीट, बहु ने बीमार ससूर को धक्का दिया भोपाल(ईएमएस)। शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहॉ एक रिटायर्ड महिला अधिकारी के साथ उसके बेटे ने चप्पल से मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी बेटे की पत्नि भी उन्हें मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करती है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी बेटा-बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार सीआरपी कॉलोनी में रहने वाली उषा शर्मा पति महेश चंद्र शर्मा (69) तकनीकी शिक्षा रोजगार संचार न्यायालय से रिटायर्ड हैं। उनके पति महेश चंद्र शर्मा ब्रेन हेमरेज के मरीज है। जिस कारण उनके शरीर के कुछ हिस्से काम नहीं करते हैं। उषा शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका बेटा कपिल शर्मा और बहू रेणु उर्फ रुपाली शर्मा उन्हें काफी प्रताड़ित करते है। उन्होनें बेटे कपिल शर्मा को कार दिलाई थी। बेटे ने यह कार माता-पिता को बिना बताये ही अपने दोस्त अजय वासवानी को बेच दी। अजय वासवानी ने उस कार पर एक बैंक से लोन ले लिया। जब उसने लोन की किस्त नहीं चुकाई तब बैंक वाले उषा शर्मा के पास पहुचें। इसके बाद उन्हें कार बेचने और उस पर लोन लिये जाने की जानकारी लगी। जब इस संबध में उन्होनें बेटे से बातचीत की तब बहू बेटा उनसे विवाद करने लगे। आरोप है कि झगड़े के दौरान आरोपी बेटे कपिल ने जहॉ उन्हें चप्पल से पीटा वहीं उनकी बहू रेणु ने दिव्यांग ससुर को धक्का देकर गिरा दिया। बाद में उन्होनें सारी बात अपनी विवाहित बेटी को बताई। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 25 अप्रेल