-पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतेजार भोपाल(ईएमएस)। ईंटखेड़ी थाना इलाके में स्थित ग्राम चांदपुर में एक विवाहिता अपने घर में अचानक चक्कर आने के बाद गिरकर बेसुध हो गई। परिवार वाले उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम धमोदा, जिला विदिशा की रहने वाली शारदा अहिरवार पति दिनेश अहिरवार (25) की शादी करीब सात साल पहले निजी काम करने वाले दिनेश से हुई थी। बुधवार को पति अपने काम पर गया हुआ था। देर शाम करीब 7 बजे शारदा की ननद कांति बाई उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद शारदा को मृत घोषित करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कांति ने बताया की घर में काम करते समय शारदा अचानक चक्कर आने पर गिरकर बेसुध हो गई थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच के लिये मर्ग डायरी एसडीओपी को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है, कि मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है। वहीं विवाहिता की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने पर ही साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 25 अप्रेल