25-Apr-2025
...


-एक ही कॉलेज में पढने के दौरान हुई थी दोस्ती -पहले एक आरोपी ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाया -बाद में बदनाम करने की धमकी देकर पीड़िता की अन्य सहेलियों से अपने दो दोस्तो से कराई दोस्ती -दोनो ने भी युवतियो से पहली बार मिलने पर ही रेप कर बनाया वीडियो, रकम भी ऐंठी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के टीआईटी कॉलेज के पास आउट छात्रों के एक ग्रुप द्वारा कई युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। आरोपी पहले दोस्ती करके युवती को फंसाते थे। फिर उनके साथ शारीरिक संबध बनाते हुए वीडियो बना लेते और इसके बाद उनकी सहेलियों से दोस्ती कराने के लिए मजबूर करते थे। बताया गया है की मामले में साहस कर तीन युवतियां सामने आई जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी। तीनो पीड़िताए बागसेवनिया थाना पहुंची जहॉ शिकायत मिलने पर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया था। वहां से केस डायरी जहांगीराबाद, ऐशबाग और अशोका गार्डन थाना पुलिस को भेजी गई। सूत्रो के मुताबिक आरोप है की फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के आरोपियों ने नाम बदलकर इन छात्राओं से दोस्ती की। इसके बाद उन्हें मिलने बुलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर ज्यादती की। इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़कियों के अश्लील वीडियो बना लिए थे। बाद में इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उनका दैहिक शोषण करते हुए हजारों रुपए भी ऐंठ लिए। आरोपियों की डिमांड लगातार बढ़ने पर परेशान होकर एक युवती बागसेवनिया थाने पहुंची और एक आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दो अन्य सहेलियों के साथ भी इसी तरह से अन्य आरोपियो ने दुष्कर्म किया है। उसकी बात सुनकर पुलिस सकते में आ गई और पुलिस ने इन दोनों युवतियों से संपर्क कर उनकी काउंसलिंग कराई। दोनों युवतियों ने जहांगीराबाद और अशोका गार्डन इलाके में आरोपियो द्वारा ज्यादती किये जाने का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी को अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थाने को भेज दी। मामले में पुलिस ने आरोपी फरहान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अली खान की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बागसेवनिया पुलिस ने 18 अप्रैल को प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन पुलिस द्वारा प्रकरण पर कई दिनो तक चुप्पी साधी रही। तीनों पीड़िताओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगया है की आरोपी उन पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाते थे। और बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। तीनों छात्राओ और आरोपियों के बीच दो साल से संबध थे। तीनों पीड़िता ग्रेजुएशन कर रही हैं। तीनों आरोपी भी एक ही कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। एक छात्रा के साथ जब पहली बार ज्यादती हुई, तब वह नाबालिग थी। बताया जा रहा है, कि फरहान ने सबसे पहले बागसेवनिया में रहने वाली एक छात्रा से अपनी पहचान छिपाते हुए दोस्ती की। और उसके साथ पहली बार संबंध बनाने के बाद उसने लड़की का वीडियो बना लिया। बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोस्त साहिल और अली से उसकी अन्य सहेलियों से दोस्ती कराने का दबाव बनाया। दोनों साथियों ने पहली ही मुलाकात में युवतियों से शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ज्यादती करना शुरू कर दिया। आरोप है, कि अली खान ने अशोका गार्डन की एक होटल में युवती के साथ ज्यादती की। साहिल खान ने जहांगीराबाद में एक कमरे में और फरहान खान ने बागसेवनिया के एक होटल में रेप किया। प्रकरण में पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए सायबर क्राइम को भेज दिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में रेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपियो के चुगंल में फंसी चौथी युवती की काउंसलिंग कराई जा रही है। इसकी शिकायत ऐशबाग थाने में दर्ज कराई जाएगी। इस पूरे प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं। वहीं आरोपियो के मोबाइल में कई लड़कियो के नंबर मिले है, कहा जा रहा है की उनका शिकार बनी कई अन्य पीड़िताए समाज में अपनी और परिवार की बदनामी के डर से सामने नहीं आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले के दो आरोपी कोलकाता में रहते हैं, उनकी धरपकड़ के लिये पुलिस पार्टी वहां पहुंच गई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है की अलग-अलग एसआईटी गठित कर प्रकरणों की जांच की जा रही है। अभी तक जिन पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। जुनेद / 25 अप्रेल