25-Apr-2025
...


साओ पाउलो,(ईएमएस)। वैज्ञानिकों को ब्राजील के उत्तर-पूर्वी हिस्से में 113 मिलियन साल पुरानी चींटी का जीवाश्म मिला है। वैज्ञानिक का दावा है कि यह अब तक की सबसे पुरानी चींटी है और इसका नाम हेल ऐंट हैं। ये डायनासोरों के जमाने में जिंदा थीं। इस चींटी का मु्ंह ऊपर की ओर खुलता था और दांत दरांती जैसे दिखते थे। वे इनका इस्तेमाल शिकार को पकड़ने या चुभोने में करती थी। अब तक की सबसे पुरानी चींटियां फ्रांस और म्यांमार में एम्बर में पाई गई थीं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी चींटी का जीवाश्म चट्टान में मिला है। वैज्ञानिकों ने इस चींटी का माइक्रो-सीटी स्कैन किया, जिससे अंदरूनी बनावट पता चली। चींटी के जबड़े सामने की तरफ चलते थे न कि साइड की तरफ जैसे आज की चींटियों में होता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कुछ अलग मिलेगा, लेकिन इस चींटी की बनावट ने हमें चौंका दिया। इतने पुराने समय में इतनी जटिल संरचना होना हैरान करने वाला है। सिराज/ईएमएस 25अप्रैल25