आज आधे दिन बंद रहेगा भोपाल - मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद का पुतला जलाया -कही पाकिस्तान से बदला लेने की मांग भोपाल(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। हैवानियत भरी इस कायराना हरकत की निंदा और विरोध करते हुए भोपाल में कई जगह प्रदर्शन किया गया। हमले को लेकर मुस्लिम समाज में भी गुस्सा फैला हुआ है, और मुस्लिम युवाओ सहित बच्चो और महिलॉओ द्वारा सड़को पर लगातार विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। शहर के इमामी गेट पर शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान मुस्तकीम कुरैशी ने कहा, कश्मीर की इंसानियत का कत्ल है। प्रधानमंत्री से हम यह कहना चाहते हैं, कि पाकिस्तान की बॉर्डर खोल दो और हिंदुस्तान के मुसलमान को बॉर्डर पर छोड़ दो, हम अपराधियो को पाकिस्तान में घुसकर खुद ही सजा देगें। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद किसी धर्म या देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता और इसके अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, काली पट्टी बांधकर हम यह संदेश दे रहे हैं कि हम आतंकवाद की घटना के खिलाफ हैं। पहलगाम में हुई घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आतंकवादियों को पकड़कर फांसी दी जानी चाहिए। हमले को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सैय्यद अनस अली ने कहा की कुरान में अल्लाह फरमाता है कि जिसने एक इंसान का कत्ल किया उसने पूरी इंसानियत का कत्ल् किया। हमारे भारतीयों का खून बहाया गया है, यह दुख और शर्म की बात है। धर्म का नाम बदनाम किया जा रहा है। हम पाकिस्तान और आतंकवाद से बदला लेना चाहते हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लेते लिया। विरोध स्वरुप महिलाओ में काले कपड़े पहने वहीं बच्चे हाथो में काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लिखे बैनर थामे हुए थे। महिलाओं ने कहा कि हम अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तानी आतंकवाद हमारी शांति को खत्म कर रहा है। प्रदर्शन में शामिल समाजसेवी अनवर पठान ने कहा, यह हमला न सिर्फ कश्मीर पर, बल्कि पूरे भारत पर हमला है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस आतंकवाद को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। *विरोध में आज आधे दिन बंद रहेगा भोपाल कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने बंद के आह्वान पर 26 अप्रैल को भोपाल आधे दिन बंद रहेगा। इस फैसले का शहर के व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। सभी व्यापारिक संगठनों से सहमति के बाद शनिवार को आधे दिन राजधानी के बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति ने बंद के आह्वान का समर्थन किया है। पुराने भोपाल के कारोबारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए दुकानें आधे दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद के दौरान इमरजेंसी सेवा यानी, थोक दवा बाजार और मेडिकल स्टोर्स खुले रखे जाएंगे। इस दौरान शनिवार दोपहर 12 बजे व्यापारी मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे। जुनेद / 25 अप्रेल