अंतर्राष्ट्रीय
25-Apr-2025


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने से पहले ही पूरे देश पर कब्जा करने के इरादे को छोड़कर बड़ी रियायत दी है। ट्रंप के इस विचार का हालांकि यूक्रेन और यूरोप के ज्यादातर देशों ने कड़ा विरोध किया और दलील दी कि रूस द्वारा भूमि हड़पने की अपनी कार्रवाई को रोकना कोई रियायत नहीं है। इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने को कहा था। यह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रूसी नेता को मामले में फटकार लगाने की दुर्लभ घटना थी। ट्रंप ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस द्वारा बड़े पैमाने पर किये गए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे कल रात की घटना पसंद नहीं आई। मैं इससे खुश नहीं हूं। उन्होंने इस घटना को लेकर पुतिन की आलोचना की है। सिराज/ईएमएस 25अप्रैल25