25-Apr-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। पूरे देश में पाकिस्तान से हमले का बदला लेने की मांग उठ रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रही है। लेकिन मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है। शिवसेना उद्दव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी को तंज कसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर साझा की है। तस्वीर के कैप्शन में राउत ने लिखा, आज देश को इंदिरा की बहुत याद आ रही हैं! जय हिंद! राउत का यह तंज पीएम मोदी के ऊपर माना जा रहा है। हालांकि यह तंज इसलिए भी चर्चा का विषय बन जाता है, क्योंकि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को गांधी परिवार और कांग्रेस का विरोधी माना जाता है लेकिन फिलहाल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस के साथ गठबंधन में है। इसके बाद उद्धव गुट की तरफ से इंदिरा की तारीफ करना भाजपा को हमला करने का मौका देती है। बता दें कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने 1971 की जंग में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। तब भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पूर्वी पाकिस्तान में करीब 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म समर्पण कराया था। इस घटना के बाद इंदिरा गांधी की छवि एक मजबूत प्रधानमंत्री के तौर पर बन गई थी। बता दें कि वर्तमान में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। इसमें सिंधु जल संधि को निरस्त कर देना भी शामिल है। पीएम मोदी ने मुधबनी की रैली में पूरी दुनिया को संदेश देकर कहा था कि भारत पहलगाम में आतंक की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को छोड़ेगा नहीं। आशीष दुबे / 25 अप्रैल 2025