25-Apr-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव को लेकर सवाल पूछा। इस पर प्रवक्ता ब्रूस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ कहा है कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हम इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करने वाले हैं। इस स्थिति पर तो कुछ नहीं बोलेंगे। राष्ट्रपति और सेकरेट्री ने पहले ही काफी कुछ कहा है, हमारा रुख स्पष्ट है। बिना नाम लिए टैमी ब्रूस ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन की बात कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका उन लोगों के लिए प्रार्थना करता है जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाई और घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना करता है। पहलगाम में आतंकवादी हमले पर ब्रूस ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए फोन किया था। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बता दें 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में बैसरन, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है, में 28 लोगों की हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के बाद पहली सार्वजनिक सभा में पीएम मोदी ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था। बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कसम खाई कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उनका पीछा दुनिया के आखिरी छोर तक करेंगे। आतंकवाद भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा। अपने पहले जवाबी हमले में, भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक उपायों की घोषणा की। भारत ने गुरुवार को 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लौटने की सलाह दी है। सिराज/ईएमएस 25अप्रैल25 ---------------------------------