कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में जंगल से घिरे श्यांग थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलडीहा के साप्ताहिक बाजार में एक व्यापारी को कट्टे की नोंक पर लूटने की कोशिश हुई। बताया जा रहा हैं कि तीन लूटेरे व्यापारी का थैला लूटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब वे अन्य व्यापारियों से घिरने लगे तो एक व्यापारी के सिर पर कट्टे के बट से वार कर भाग निकले। जानकारी के अनुसार लेकिन एक लुटेरा लोगों की पकड़ में आ गया, जिसकी जमकर खातिरदारी करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हॉट बाजार में घूम-घूम कर राशन बेचने वाला एक लघु व्यापारी थैले में पैसे रखा हुआ था, जिसे लूटने तीन लोग अमलडीहा बाजार पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कथित आरोपी को हिरासत में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतीश कुमार ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 25 अप्रैल / मित्तल