राज्य
25-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल की लब्धख्याति श्वेता नर्सिंग होम में सेवा कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाली मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा कोरबा के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्वेता नर्सिंग होम, पावर हाउस रोड कोरबा में “अक्षय तृतीया” पर्व पर 30 अप्रैल दिन बुधवार को आयोजित किया जाएगा। “अक्षय तृतीया” के अवसर पर श्वेता नर्सिंग होम कोरबा के द्वारा भी फ्री ओपीडी/नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी। यह शिविर श्वेता नर्सिंग होम पावर हाउस रोड कोरबा में 30 अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्वेता नर्सिंग होम कोरबा के द्वारा फ्री ओपीडी/नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी दी जाएगी। दवाईयों में भी रियायत दी जाएंगी। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा कोरबा की अध्यक्षा दुर्गा बजाज सहित श्वेता नर्सिंग होम के संचालक बृजेश अग्रवाल ने सभी से निवेदन किया है कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रक्तदान कर अक्षय पुण्य के भागी बने, साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें, इसके अतिरिक्त फ्री ओपीडी/नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा का भी लाभ उठाएं। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की अध्यक्षा दुर्गा बजाज ने लोगों से निवेदन किया है कि रक्तदान करने वाले अपना नाम लिखवा ले, जिससे कि उन्हें मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा सके। इसके अलावा श्वेता नर्सिंग होम के द्वारा दी जा रही फ्री ओपीडी/नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का भी अधिक से अधिक लाभ उठाए। 25 अप्रैल / मित्तल