इन्दौर (ईएमएस) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में हुए दिवंगतों को मोमबत्तियाँ जला श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और आक्रोशित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पाकिस्तान को इस अमानवीय कृत्य का मुँह-तोड़ जवाब दे रही है। हमारे जवानों ने आतंकियों को पहले भी उनकी भाषा में करारा जवाब दिया है और इस बार भी देंगे। इस दौरान विधानसभा प्रभारी दिनेश वर्मा, सह प्रभारी आदित्य दीक्षित, क्षेत्रीय पार्षद रूपाली अरुण पेंढारकर, बंटी वर्मा, आशीष शर्मा, चंद्रभान सोलंकी, रितेश विरांग, दीपेंद्र सोलंकी एक विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदगण, महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 25 अप्रैल 2025