राष्ट्रीय
25-Apr-2025


-वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर पुलिस ने दोनों को शव होने पर रोका रियासी (ईएमएस)। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा सतर्क हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को पोनी सर्विस प्रोवाइडर बता रहे दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नियमित गश्त के दौरान टीम ने एक शख्स को रोका और उससे पहचान पूछी, उसने अपना नाम पूरन सिंह बताया लेकिन सत्यापन करने पर पुलिस को पता चला कि उसका नाम मनीर हुसैन है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मनीर यहां पर अवैध रूप से काम करने के लिए किसी और के अधिकृत सेवा कार्ड का उपयोग कर रहा था। इस मामले में मनीर के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह सामने आए एक और मामले में पुलिस ने बाण गंगा पुल के पास से जम्मू जिले के कोटली के रहने वाले साहिल खान को बिना किस वैध दस्तावेज के या बिना किसी लाइसेंस के पोनी सर्विस चलाने के आरोप में पकड़ा। पुलिस ने बताया कि साहिल ने माना कि उसके पास वैध लाइसेंस नहीं है.. इस आधार पर कानून के मुताबिक उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सत्यापन का काम जारी रहेगा। पुलिस ने सभी पोनी सर्विस प्रोवाइडर और अन्य लोगों से अपने पहचान पत्र और वैध दस्तावेज साथ में रखने के लिए कहा है इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि कि किसी भी संदिग्ध व्यवहार की सूचना दें। सिराज/ईएमएस 25अप्रैल25