राष्ट्रीय
25-Apr-2025
...


कहा -स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं, भविष्य में ऐसी टिप्पणी मत करना नई दिल्ली,(ईएमएस)। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने नसीहत दी है। शुक्रवार को कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि वीर सावरकर जैसे लोगों ने हमें आजादी दिलाई और आप उनके साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं। कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि भविष्य में कभी ऐसी टिप्पणी मत करना, नहीं तो कोर्ट स्वत: संज्ञान ले सकती है। वीर सावरकर पर राहुल गांधी की माफीवीर वाली टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं। पीठ ने राहुल गांधी के वकील से पूछा कि क्या राहुल गांधी को पता है कि महात्मा गांधी ने भी अंग्रेजों से संवाद में खुद के लिए आपका वफादार सेवक शब्द का इस्तेमाल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना थी। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को राहत दी है। पीठ ने सावरकर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन रद्द करने से इनकार करने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही इस मामले में यूपी सरकार को भी सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। बता दें 2022 में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली की थी। इसमें उन्होंने वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। इसके साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी। गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया, इसलिए वे सालों तक जेल में रहे। इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एक अधिवक्ता ने केस कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को नसीहत दी और ऐतिहासिक तथ्य भी गिनाए। सिराज/ईएमएस 25अप्रैल25 ------------------------------