25-Apr-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को चलते एक महत्वपूर्ण फैसला किया गया है| जिसके मुताबिक अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) ने बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कोरिडोर में अपनी बसें चलाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है| हांलाकि फिलहाल शहर के 5 रूट की 49 बसें ही बीआरटीएस कोरिडोर में चलाई जाएंगी और इस कदम को सफलता मिलती है, तो भविष्य में सभी बसों को बीआरटीएस कोरिडोर में चलाया जाएगा| असल में अहमदाबाद में यातायात की समस्या लगातार बढ़ती रही है। सड़कें संकरी हो गई हैं और वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए अहमदाबाद में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर में अधिकतम एएमटीएस बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। अहमदाबाद के कई इलाकों में बीआरटीएस कॉरिडोर हैं, जिनमें अब तक सिर्फ बीआरटीएस बसें चलती थीं, जबकि बाहरी सड़कों पर एएमटीएस बसें चलती थीं। शहर की कुछ सड़कों और नदी पार के क्षेत्रों में संकरी सड़कें और गलियारे होने के कारण यातायात जाम की समस्या और भी बदतर हो गई है। इसलिए कॉरिडोर के बाहर चलने वाली पांच रूटों की 49 एएमटीएस बसों को बीआरटीएस कॉरिडोर की ओर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए एएमटीएस बस से यात्रा करने वाले लोगों को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए कि अब से उन्हें बस पकड़ने के लिए एएमटीएस बस फूटपाथ पर बने बस स्टैंड की बजाय बीआरटीएस स्टेशन पर जाना पड़ेगा। हांलाकि अन्य व्यवस्था वैसे ही रहेंगी, जैसे टिकट बस के कंडक्टर से प्राप्त करना होगा| क्योंकि बीआरटीएस बस स्टैंड से एएमटीएस बस टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। एएमटीएस बसों की टिकट कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिन यात्रियों ने पास लिए हैं उनके पास भी वैध रहेंगे और वह एएमटीएस बस में उसके जरिए यात्रा कर सकेंगे| अगर यह कदम सफल रहा और यातायात की समस्या कम होने के साथ ही यात्रियों को भी कोई परेशानी नहीं हुई तो आनेवाले दिनों में सभी बसें बीआरटीएस कोरिडोर में दौड़ती दिखाई देंगी| सतीश/25 अप्रैल