नैरोबी(ईएमएस)। केन्या में चीटियों की तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बेल्जियम के दो युवाओं को हजारों चीटियों के साथ गिरफ्तार किया है, इन चीटियों की कीमत करीब 9,200 डॉलर बताई जा रही है। कथित तौर पर इनको तस्करी करके यूरोपीय और एशियाई बाजारों में ले जाया जाना था। पुलिस ने इन युवाओं को गिरफ्तार करके जज के सामने पेश किया।केन्या के मुख्य एयरपोर्ट पर बैठी कोर्ट में जज नजेरी थुकू ने कहा कि वह इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करेंगी, लेकिन 7 मई को सजा सुनाने के पहले इसके पर्यावरणीय प्रभाव और लड़कों की साइक्लॉजिकल स्थितियों की रिपोर्ट देखेंगीं। रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम के दो 19 बर्षीय लोनॉर्य डेविड और सेप्पे लोडेविज्क्स को 5 अप्रैल को एक गेस्ट हाउस में 5 हजार चीटियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। 15 अप्रैल को इन दोनों पर केन्या के वन्य जीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। जज के सामने अपने बचाव को रखते हुए दोनों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि चीटियों को रखना अवैध है, वह तो बस मौज-मस्ती के लिए ऐसा कर रहे थे। इस मामले को लेकर केन्या वन्यजीव सेवा समिति ने कहा कि यह मामला तस्करी के रुझान में बदलाव को दर्शाता है। पहले बड़े स्तनधारियों की तस्करी की जाती थी लेकिन अब छोटे लेकिन पारिस्थिति रूप से महत्वपूर्ण प्रजातियों की तस्करी की जाती है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवा बेल्जियम से पर्यटक वीजा पर केन्या आए थे। यहाँ पर वह पश्चिमी शहर नेवाशा में एक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। यह शहर पशु पार्क और झीलों के लिए लोकप्रिय है। वीरेंद्र/ईएमएस/25अप्रैल2025