राष्ट्रीय
25-Apr-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में काफी आक्रोश है। चौतरफा पाकिस्तान पर हमले की मांग उठ रही है। भारत भी माफ करने के मूड में नहीं है।लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन ले रहा है। खबर है कि अब भारत आने वाले कुछ दिनों में संघर्ष विराम को भी समाप्त कर सकता है। हालांकि, इसे लेकर सरकार या सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि पाकिस्तान कई मौकों पर सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है और एलओसी यानी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की खबरें आती रही हैं। रिपोर्ट में शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर को खत्म करने की बात पर भारत गंभीरता से विचार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि बार-बार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने और सीमा पार आतंकवाद पर रोक लगाने में असफल होने के चलते भारत कड़ा रुख अपना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के संबंध में फाइनेंशियल टास्क फोर्स और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से किए वादों के बार-बार तोड़ा है। उन्होंने कहा कि लश्कर और टीआरएफ जैसे समूह नए नामों के साथ खुलकर काम कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि शीर्ष सुरक्षा अधिकारी सीजफायर को खत्म करने और परिणामों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है कि भारत के पास अपनी सीमाएं और नागरिकों की सुरक्षा का पूरा अधिकारी है और इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान की असफलता को बताता है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गुरुवार रात की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। वीरेंद्र/ईएमएस/25अप्रैल2025