राष्ट्रीय
25-Apr-2025


चंडीगढ़,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव उस समय और बढ़ गया जब बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का एक जवान गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार को तब घटी जब 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह किसानों के साथ तैनात थे और छांव में आराम करने के लिए कुछ आगे बढ़ गए। पीके सिंह उस समय वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी। जैसे ही वे जीरो लाइन के पास पहुंचे, पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद से अब तक जवान को रिहा नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, जवान को पकड़ने के बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई और पाकिस्तानी मीडिया ने उसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। बीएसएफ की ओर से जवान को छुड़ाने के लिए फ्लैग मीटिंग की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई ठोस नतीजा हासिल नहीं हो सका था। अधिकारियों का कहना है कि पहले ऐसी स्थिति में जवानों को आपसी समझ के तहत लौटा दिया जाता था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में जीरो लाइन पर केवल सीमांकन पिलर हैं और पाकिस्तान की तरफ कंटीले तार नहीं लगे है। किसानों को विशेष परमिट के तहत खेती की अनुमति दी जाती है और उनके साथ बीएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं, जिन्हें किसान गार्ड कहा जाता है। इस घटना के बाद सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और बीएसएफ तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं। जवान की सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 25अप्रैल25