नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आये बदलाव के बीच ही घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने में तेजी आई है जबकि चांदी की कीमतों में नरमी रही है। आज सुबह सोने के भाव 96,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,450 रुपये के करीब कारोबार हैं। सोना मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार मार्केट में 3,509.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि, घरेलू बाजार में सोना 99,358 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून अनुबंध शुक्रवार को 77 रुपये की तेजी के साथ 95,999 रुपये के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 95,912 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 104 रुपये बढ़कर 96,016 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 96,239 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 95,954 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। सोने का वायदा भाव मंगलवार को 99,358 रुपये के भाव पर पहुंचा था। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई अनुबंध शुक्रवार को 16 रुपये की कमी साथ 97,495 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,511 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 44 रुपये नीचे आकर 97,467 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,542 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,409 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। चांदी के वायदा भाव इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कामेक्स पर सोना 3,362 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 3,348.60 डॉलर प्रति औंस था। एक समय यह 9.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,357 .70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव 3,509.90 डॉलर के भाव पर अपने उच्च स्तर पर पहुंचे। कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 33.55 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 33.50 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 25 अप्रैल 2025