जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में एक हत्यारे का घर बम से उड़ा दिया गया और दूसरे के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे मिट्टी में मिला दिया गया। आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोटकों की मदद से उड़ा दिया गया है। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को उस समय सतर्कता दिखानी पड़ी जब हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के मोगामा स्थित घर की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बॉक्स मिला। इस बॉक्स से तार बाहर निकले हुए थे। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल शेख के त्राल स्थित घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया है। इससे इस बात का संदेह हो रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी। सुरक्षा बलों को आशंका है कि मौके पर और विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इसलिए पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। आसिफ शेख को पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। टीआरएफ द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद सुरक्षाबलों ने आक्रामक ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की रणनीति अपनाई जा रही है। सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला। प्रारंभिक जांच में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का संदेह हुआ। मौके पर पहुंचे भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की इंजीनियरिंग टीम ने बम की पुष्टि की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉक्स को स्थल पर ही नष्ट किया गया, जिससे तेज विस्फोट हुआ। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। घर का एक हिस्सा जरूर उड़ गया। वीरेंद्र/ईएमएस/25अप्रैल2025