वाशिंगटन (ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में गुस्सा है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की सुरक्षा समिति की मीटिंग हुई, जिसमें फैसला हुआ कि सिंधु जल समझौते को रोका जाए। पाकिस्तान भारत के इसी एक्शन के बाद से ही खौफ में आ गया है। वहां कई नेता लगातार कह रहे हैं कि भारत की ओर से कुछ भी एक्शन हो सकता है। इस बीच अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी का एक डॉक्युमेंट आंतकी हमले के बाद चर्चा में है। यह 1993 की सीक्रेट रिपोर्ट थी, इस रिपोर्ट को अब जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोग मानते हैं कि यदि भारत से एक और बड़ी जंग हुई , तब पाकिस्तानी आर्मी तबाह हो जाएगी। अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक ताकत की तुलना हुई थी। इसके अलावा दोनों देशों के राजनीतिक माहौल पर भी बात हुई थी। अमेरिकी एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा था कि दोनों देशों के बीच ऑल आउट वॉर की संभावना 20 फीसदी ही है। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है, जब आतंकवाद का कोई मामला हो। रिपोर्ट में कहा गया था कि जंग शुरू करने में भारत का कोई रणनीतिक हित नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के लिए चिंता जरूर है कि यदि एक और बड़ी जंग हुई, तब उनका देश और सेना तबाह हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया था कि एलओसी से घुसपैठ और आतंकी हमलों को रोकने के लिए भारत की तरफ से सख्त एक्शन हो सकता है। यही दोनों देशों के बीच जंग का रूप ले सकती है। बता दें कि 1971 की जंग में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के आगे सरेंडर किया था। आज भी सरेंडर की वह तस्वीर पाकिस्तान को चुभती है और कई बार अफगानिस्तान भी इस बात को लेकर तंज कसता रहा है। आशीष/ईएमएस 25 अप्रैल 2025