कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में पुराना बस स्टैंड जय स्तंभ गीतांजलि बिल्डिंग के सामने महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा शाम 7:30 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह श्रद्धांजलि सभा कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई थी। उक्त श्रद्धांजलि सभा में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वीर महावीर जैन ने कहा कि यह देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें। उक्त आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कोरबा नगर निगम के पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मिशो के सचिव संतोष जैन, धीरेंद्र संघवी, पारस जैन, प्रकाश अग्रवाल, निकेश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, सुरेश वाधवानी, निमेश पटेल, नरेश जैन, गौतम जैन, अमित जैन, आनंद जायसवाल, नीरज जायसवाल, नितिन चतुर्वेदी, राजेश सलूजा, धर्मेंद्र जैन, सुनील जैन, सतीश जालान,अमित टमकोरिया आदि सहित अन्य शामिल थे। 25 अप्रैल / मित्तल