राज्य
25-Apr-2025


* बजरंग दल ने लव जिहाद का लगाया आरोप कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में कथित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से नाराज हिंदूवादी संगठन ने इस मामले को लव जिहाद बताया है। साथ ही कथित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करी है। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं कि 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की कथित आरोपी युवक से सोशल मीडिया पर मुला​कात हुई। वहां दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद कथित आरोपी ने पीड़िता के साथ मेलजोल बढ़ाया। इसी बीच कथित आरोपी ने मौका देख नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता जब वापस घर आई तो उसने मां से आप बीती बताई। पीड़िता की मां ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जहां 15 वर्षीय नाबालिग को एक युवक भगाकर ले गया था। पीड़िता के मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ अनैतिक हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 25 अप्रैल / मित्तल