राज्य
24-Apr-2025


आईईआई भिलाई शाखा एवं बीएसपी के पर्यावरण प्रबंधन विभाग का संयुक्त आयोजन भिलाई (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग तथा द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की भिलाई शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर 22 अप्रैल को एक तकनीकी प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक शक्ति एवं पर्यावरण राजीव पाण्डेय तथा अतिथि वक्ता के रूप में आईआईटी, भिलाई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक, डा. शैलेन्द्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की भिलाई शाखा के चेयरमैन पुनीत चौबे ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में आईईआई भिलाई शाखा के मानसेवी सचिव बसंत साहू ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष 2025 के लिए पृथ्वी दिवस की थीम हमारी शक्ति, हमारा ग्रह पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ऊर्जा संसाधनों का संरक्षण करते हुए भविष्य की पीढिय़ों के लिए सुरक्षित बनाना है। कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस से संबंधित विषयों पर एक रोचक क्विज़ का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन विभाग के प्रवीण ने किया। इस अवसर पर आईईआई, भिलाई केंद्र के कॉर्पोरेट सदस्य एवं सेल के पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री हृदय मोहन द्वारा लिखित आलेख सूर्य के प्रकाश से समाधान तक: भारत की हरित ऊर्जा क्रांति का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व निदेशक, जिला साक्षरता समिति व प्रोफेसर डी. एन. शर्मा, महाप्रबंधक प्रभारी पर्यावरण प्रबंधन विभाग श्रीमती उमा कटोच,चैतन्य वेंकटेश्वर सहित एनएसपीसीएल व एसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, आईईआई के सदस्यगण एवं भिलाई-दुर्ग के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की शाह ने किया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 24 अप्रैल 2025