हमारा इतिहास, हमारी पहचान: हिंदी यूएसए सभी ने सराहा सेंट लुईस का ऐतिहासिक आयोजन भिलाई (ईएमएस)। हिंदी यूएसए सेंट लुईस की ओर से अमेरिका में तीसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारा इतिहास, हमारी पहचान का आयोजन किया गया। इस्पात नगरी भिलाई निवासी डॉ. अंशु जैन और मयंक जैन के नेतृत्व 2.5 घंटे लंबे इस भव्य आयोजन में लगभग 450 से ज्यादा लोग शामिल हुए। कार्यक्रम ने दर्शकों को भारतीय इतिहास की एक अनूठी यात्रा पर ले जाते हुए, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक से शुरुआत की। इसके बाद पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, तान्हा, छत्रपति शिवा महाराज और रानी लक्ष्मीबाई जैसे योद्धाओं की वीरगाथाओं को बच्चों ने अद्भुत अभिनय और नृत्य से प्रस्तुत किया। सामाजिक क्रांति की प्रतीक सावित्रीबाई फुले और महात्मा गांधी की शिक्षाओं को भी यहां मंचित किया गया। भारत की आजादी, भारतीय सेना को समर्पित प्रस्तुति, और अंत में हिंदी यूएसए की 14 शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्पिरिट ऑफ इंडिया नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस समारोह में हिंदी यूएसए के स्नातक छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिसमें आरव विजय, अभिनव नागपाल, अनुष्का शर्मा, भव्या गुप्ता, देवांशी शर्मा, नेहा प्रसाद, ऋत्विक जैन और तुषार खत्री शामिल हैं। स्नातक सम्मान समारोह में मयंक जैन ने भावुक होकर कहा—मुझे आज इन बच्चों पर गर्व है। खासकर वे तीन छात्र जिन्होंने 2018 में हमारे पहले बैच से ही हिंदी स्कूल की यात्रा शुरू की थी—जब हमने मात्र कुछ बच्चों के साथ यह प्रयास शुरू किया था। वे आज लगभग सात वर्षों बाद स्नातक बनते हुए मंच पर खड़े हैं, यह दृश्य हमारे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक है। उल्लेखनीय है कि इस्पात नगरी भिलाई निवासी जैन दंपति अमेरिका में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। जिसमें हिंदी यूएसए सेंट लुईस के माध्यम से वहां न सिर्फ भारतवंशी बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी हिंदी लिखना-पढऩा सिखाते हैं। आयोजन के संबंध में जैन दंपति ने बताया कि आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों का जोश और समर्पण देखने लायक था, जिन्होंने पूरे मन से अभ्यास कर एक भव्य प्रस्तुति दी। इन बच्चों का मार्गदर्शन यहां शिक्षकों, डांस समन्वयकों और हिंदी यूएसए की स्वयंसेवक टीम ने किया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 24 अप्रैल 2025