राज्य
24-Apr-2025


भिलाई (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महिला सफाई कर्मचारियों के लिए ‘मिशन लक्ष्मी‘ के अंतर्गत एक व्यापक नि:शुल्क शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में 23 अप्रैल 2025 को किया गया। शिविर में कुल 50 महिला श्रमिकों व बालिकाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्त्री रोग निदान, प्रजनन अंगों के कैंसर, संतुलित खानपान और स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के चिकित्सा परामर्शदाताओं द्वारा महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त में हीमोग्लोबिन, शुगर की मात्रा की जांच और पेप स्मेअर की जांच की गई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग चिकित्सकगण एवं नर्सिंग स्टाफ तथा सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। शिविर के आयोजन में महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर एस. कामडे, उप प्रबंधक सीएसआर कमल वर्मा, सीएसआरकमी बुधेलाल तथा नगर सेवाएं विभाग से महाप्रबंधक के के यादव, वरिष्ठ प्रबंधक आर के गुप्ता, सहायक प्रबंधकए के मानिकपुरी व श्रीमती शशि सिंह, सहित श्रीमती सरिता और भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय की टीम का सराहनीय सहयोग रहा। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 24 अप्रैल 2025