राज्य
24-Apr-2025


भिलाई (ईएमएस)। तेजी से बदलते तकनीकी परिवेश, बाजार की अस्थिरता तथा सतत विकास की बढ़ती अनिवार्यता के मद्देनजऱ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपनी परिचालन प्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक पहल की है। इस कड़ी में बीएसपी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रायपुर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य ‘लीन मैन्युफैक्चरिंग’ तकनीकों के माध्यम से वैल्यू स्ट्रीम मैपिंग को लागू कर परिचालन प्रक्रियाओं को सुचारु बनाना है। कार्यपालक निदेशक परियोजनाएंएस. मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में 24 अप्रैल 2025 को इस्पात भवन, भिलाई में आयोजित एक औपचारिक समारोह में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा, प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन, पवन कुमार, तथा कार्यपालक निदेशक वक्र्स, राकेश कुमार भी उपस्थित थे। बीएसपी की ओर से महाप्रबंधक बिजनेस एक्सीलेंस ए. बी. श्रीनिवास तथा आईआईएम रायपुर की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. राजीव ए. ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आईआईएम रायपुर के फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने संयंत्र में अनुसंधान एवं नवाचार की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि कार्यपालक निदेशक वक्र्स, राकेश कुमार ने परिचालन कुशलता को बढ़ाने तथा दोषों एवं अपशिष्ट में न्यूनता लाने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक सिन्टर प्लांट्स, ए. के. दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम, योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक सीबीडी, इंद्रजीत सेनगुप्ता, महाप्रबंधक बीई, मनोज दुबे, तथा महाप्रबंधक मानव संसाधन-एल एंड डी,संजीव श्रीवास्तव, सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 24 अप्रैल 2025