बालासोर (ईएमएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए प्रशांत सत्पथी के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक के इशानी गांव में उनके घर पर सत्पथी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह घोषणा की। सीएम ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार सत्पथी की पत्नी प्रिया दर्शनी आचार्य को नौकरी देगी और उनके नौ वर्षीय बेटे तनुज की शिक्षा का खर्च उठाएगी। सीएम ने कहा, “मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रशांत सत्पथी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। राज्य सरकार 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, उनकी पत्नी को नौकरी और उनके बेटे की शिक्षा का खर्च उठाएगी।” मोहन चरण माझी ने प्रिया दर्शनी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई, जो उनसे बात करते समय बेहोश हो गईं। सुबोध\२४\०४\२०२३