राज्य
24-Apr-2025


ब्लड की कमी, भटक रहे जरूरतमंद, बाजार से खरीदने की मजबूरी छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक को खुद खून की जरूरत है। हाल यह है कि सौ यूनिट क्षमता वाले इस ब्लड बैंक में मौजूदा समय में क्षमता से आधा ही रक्त बचा है। ऐसे में खून की जरूरत पडऩे पर ज्यादातर मरीजों को खुद ही खून की व्यवस्था करनी पड़ रही है। लोग जागरूकता का परिचय देते हुए रक्तदान करते हैं तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करते आ रहे हैं। पूर्व में अधिकांश लोग हर तीन माह में रक्तदान करने खुद जिला अस्पताल पहुंच जाते थे तथा सामाजिक व राजनीतिक संगठन समय-समय पर रक्तदान करने पहुंचते हैं। इसके बावजूद भी अस्पताल में ब्लड की कमी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन माह से लगातार रक्तदान में काफी कमी आई है जिसके कारण जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी महसूस होने लगी है। गर्मी के इस मौसम में लोग अपने आप को सशक्त बनाने खानपान पर ध्यान दे रहे वह रक्तदान करने से अभी बच रहे है जिसके कारण जरूरतमंदों को समय पर खून नहीं मिल पाता है। वर्तमान की बात की जाए तो जितने यूनिट खून बचा है वह कभी भी खत्म हो सकता है। ऐसे में लोगों को और सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर पहल करनी चाहिए। जिस तरह से गर्मी के इस मौसम में ब्लड की कमी नजर आ रही है वैसी कमी पहले कभी नहीं देखी गई। समाज सेवियों ने लोगों सेअपील की है कि इस सराहनीय कार्य में आगे आगे आएं और रक्तदान करें ताकि लोगों को जरूरत के समय रक्त मिल सके ताकि उन्हें यहां वहां न भटकना पड़े। गर्मी में हो जाती है खून की कमी गर्मी के दिनों में ब्लड की कमी लगातार होने लगती है ऐसे में आने वाले दिनों में और समस्या आएगी। जरूरतमंदों को समय पर खून उपलब्ध नहीं हो पाएगा। शासन से छिंदवाड़ा को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन भी मिली है। रक्तदाता रक्तदान करना चाहता है तो वह वैन बुलवा सकता है। रक्तदाता वैन में ही रक्तदान कर सकता है उसे जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। जिससे आने वाले दिनों में खून की कमी नहीं होगी। इसके बावजूद भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं। कई युवा कर रहे रक्तदान इस कठिन वक्त में ऐसे कई युवा है जो अब रक्तदान को लेकर मुहिम चला रहे हैं। पिछले सप्ताह ब्लड बैंक में सिर्फ 26 यूनिट ब्लड बचा था जिसके बाद जिले भर से युवा रक्तदान करने आ रहे है तथा अब जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अब ८० यूनिट ब्लड हो गया है। कई सामाजिक संगठन व युवाओं के संगठन द्वारा रक्तदान महादान अभियान शुरू करने की कार्ययोजना बना रहे है वह युवाओं को इस बात के लिए प्रेरित कर रहे है कि वे रक्तदान कर इस महाअभियान का हिस्सा बनें। इनका कहना है- रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे रक्तदान शिविर को लेकर खुद ही आगे आएं। डॉ. रंजना टांडेकर ईएमएस / 24 अप्रैल 2025