राज्य
24-Apr-2025


जिला अस्पताल में चल रहा इलाज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का मामला छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम वन मंडल और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सीताडोंगरी और रेनीखेड़ा के बीच जंगल में दो भालूओं ने वन चौकीदार पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वन चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना गुरूवार सुबह ११ बजे की बताई जा रही है। मामले में पीडि़त वन चौकीदार कन्हैयालाल यादव ने बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सीताडोंगरी और रेनीखेड़ा के बीच जंगल में आग लग गई इस आग को बुझाने के लिए चौकीदार कन्हैयालाल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे इसी बीच अचानक जंगल से निकलकर दो भालू आ गए और कन्हैयालाल पर हमला कर दिया। हमले के बाद कन्हैया ने अपने बचाव में आवाज लगाई तो पास में ही आग बुझा रहे बीट चौकीदार दीपक उईके और वन रक्षक सागर बागड़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने साहस दिखाते हुए वन चौकीदार कन्हैयालाल को भालूओं से बचाया और घायल चौकीदार को तामिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक हमले में घायल वन चौकीदार की हालत स्थिर बनी हुई है। ईएमएस / 24 अप्रैल 2025