छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सर्पदंश और जहरीले पदार्थ खाने की दो अलग अलग घटनाओं में दो किशोरियों की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जाचं कर रही है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला कोयलांचल के उमरेठ थाना क्षेत्र के बीचकवाड़ा गांव का है। यहां रहने वाली १५ वर्षीय किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गई, जबकि चौरई के झिलमिली निवासी किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि झिलमिली निवासी १५ वर्षीय सोनालिका वर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां से उसे बुधवार की शाम जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। दूसरा मामला उमरेठ के बीचकवाड़ा का है यहां रहने वाली १५ वर्षीय आरूषी पिता भारत यादव बुधवार की रात खाना खा कर घर में सो रही थी इसी दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर परासिया अस्पताल पहुंचे यहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे बुधवार रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 24 अप्रैल 2025