छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। विश्व पृथ्वी के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में पर्यावरण की सुरक्षा और जागरुकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल और उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अवधूत काले द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रांगोली और पोस्टर के माध्यम से चित्र बनाकर पर्यावरण सुरक्षा और जागरुकता का संदेश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने देखी वनस्पति वाटिका निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के पीने के लिए पात्र भी विद्यालय परिसर में रखे गए। इको क्लब प्रभारी अमिता शर्मा ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल से शाला विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस अवसर पर शाला में प्रवेश लेने नये विद्यार्थियों को विद्यालय की वनस्पति वाटिका का अवलोकन कराने के साथ उन्हें वनस्पतियों के नाम और उनका औषधि महत्व समझाया गया। इस अवसर पर प्रभात सोनी, रितु भोजक, केसर खान, सूची जैन, प्रियंका पाठक, सुप्रिया साहू, ज्योति कार्डवेकर, विवेक कनौजिया, राकेश चतुर्वेदी, अरुण भादे सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। ईएमएस / 24 अप्रैल 2025