अब भी शतप्रतिशत नहीं बूझ पाई आग, शहर के अन्य क्षेत्रों में भी घटी आगजनी की घटना छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा जामुनझिरी में बनाए गए कचरा डंपिंग यार्ड में लगी आग पर कढ़ी मश्क्कत के बाद काबू पा लिया गया है। इस आग को काबू करने पर निगम को २५० से अधिक टेंकर लग गए। जब जाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि अब भी आग पूरी तरह नहीं बूझ पाई है, जिसके चलते निगम की दमकल मशीने व टेंकर एक के बाद एक पहुंचकर कचरे पर पानी डालने का कार्य कर रही है। इस आग पर काबू पाने पर निगम को लगभग ३० घंटों से अधिक समय लगा है। बताया जा रहा है कि जामुनझिरी में लगभग 1 लाख 35 हजार टन से अधिक कचरे का ढेर लगा हुआ था। जिसमें अचानक से आग लग गई। पहले कचरे के ढेर से धूआं उठ रहा था तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर में आग कचरे के ढेर बूरी तरह से फैल गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा निगम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल मशीनों ने आग को काबू करने का कार्य शुरू किया। जिले भर से मंगवाई गई दमकल धधकते हुए कचरे के पहाड़ पर लगी आग पर काबू पाने के लिए निगम को जिले भर की दमकल मशीनों का सहारा लेना पड़ा। दमकल विभाग से मिली जानकारी अनुसार आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि निगम के टेंकरों सहित आसपास के टेंकरों की सहायता लेनी पड़ी आग पर काबू पाने के लिए लगभग २५० से अधिक दमकल सहित टेंकरों का सहारा लेना पड़ा। हालांकि अमरवाड़ा चौरई व चांद की दमकल का उपयोग नहीं किया गया। इसी दौरान शहर में तीन चार अन्य स्थानों में भी छोटी मोटी आग जनी की घटनाएं घटित हुई है। प्रोसेसिंग ना करना बड़ा कारण डांपिंग यार्ड में आग लगने की मुख्य वजह कचरे की प्रोसेसिंग ना करना बताया जा रहा है। निगम द्वारा दिल्ली की कंपनी को इसका कार्य दिया जा चुका है लेकिन अब तक कंपनी ने प्रोसेसिंग का कार्य शुरू नहीं किया है। निगम द्वारा कंपनी को ६ करोड़ रूपए में टेंडर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में डंपिंग यार्ड में १ करोड ३५ लाख टन का कचरा मौजूद है। जिसकी वजह से डंपिंग यार्ड मेें कचरे का पहाड़ बन चुका है। ईएमएस / 24 अप्रैल 2025