राज्य
24-Apr-2025


ताज नगर का मामला, निगम की कार्यवाही भी नहीं आई काम, सेटिंग कर फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। नाले की जमीन व शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान तानना अब आम बात हो गई है। अधिकारियों से सेंटिग कर दबंगों द्वारा यह कार्य खुलेआम किया जा रहा है। अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी इन अवैध निर्माण कार्य पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, इतना ही नहीं अधिकारी स्वयं ही ऐसे अवैध निर्माण कार्य करने वालों को अपने विभाग की अनुमति प्रदान कर रहे है। अधिकारियों के संरक्षण में ही यह कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। ऐसा ही एक ओर कारनामा इन दिनों ताज नगर क्षेत्र में किया जा रहा है। जहां एक नेता का भाई नन्ने नाले की जमीन पर अपना डूप्लेक्स बना रहा है। हालांकि पिछले माह निगम द्वारा इस निर्माण को अतिक्रमण का दर्जा देते हुए निर्माण कार्य को तोड़ा भी गया था। लेकिन नेता जी के भाई ने एक बार फिर अधिकारियों से सांठगांठ कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसी वजह से क्षेत्र वासियों द्वारा एक बार फिर निगम आयुक्त को उक्त निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी देते हुए कार्यवाहीं की मांग की है। ५ फिट का ही रह गया नाला अगर हम शासकीय नक्से की बात करे तो नाला २२ फिट का है। लेकिन वार्ड के अधिकांश लोगों ने नाले में कब्जा कर लिया है। नाला कहीं १५ फिट, कही १० फिट तो कहीं महज ५ फिट का ही रह गया है। क्षेत्र वासियों ने बताया है कि बाकी दंबगों की बात छोडे तो नन्ने ने नाले में लगभग १५ से १८ फिट का कब्जा कर लिया है। जिसके बाद नाला सिर्फ ५ फिट का ही रह गया है। पटवारी द्वारा भी किया जा चुका है नापझौक वार्डवासियों की शिकातय के बाद पटवारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नापझौप का कार्य भी किया था। जिसमें नाले की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य करना सामने आया था। जिसके बाद टीम ने मौके पहुंचक कार्यवाही की थी लेकिन एक बार फिर सांठगांठ कर मौके पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वार्ड वासियों ने बताई समस्या वार्डवासियों ने बताया कि यदि नाले पर शीघ्र ही अवैध निर्माण नहीं हटाया जाता है तो आगामी माह में बारिस के दिनों में वार्डवासियों के घरों में गंदा पानी एवं जहरीले जीव जन्तु तो घुसेंगे ही वहीं दूसरी ओर गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका है एवं आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना होगा। उन्होंने बताया है कि आवागमन का रास्ता जो कि पूर्व से ही मिट्टी वाला है इस नाले का संपूर्ण पानी रोड पर आने से बारिस में वार्डवासियों का आवागमन ही बंद होने की संभावना है । इसलिये समस्त वार्डवासियों ने नाले पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की है । ईएमएस / 24 अप्रैल 2025