राज्य
24-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शासकीय डॉ. कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय में समस्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा कार्यालयीन कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सालय के अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। काटजू चिकित्सालय की नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चिकित्सालय में कई बार उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती है, जिसके लिए रक्त की निरंतर उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। डॉ. रचना दुबे ने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंद मरीज के जीवन के लिए संजीवनी है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है क्योंकि इससे शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है। उन्होंने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाभावी गतिविधियों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। हरि प्रसाद पाल / 24 अप्रैल, 2025