राज्य
24-Apr-2025


भोपाल(ईएमएस)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना को सफलतम क्रियान्वित करने के लिए जिला पंचायत भोपाल द्वारा फंदा एवं बैरसिया विकासखंड में कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों एवं ग्रामों से कचरा एकत्रित करने वाले छोटे कबाड़ियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम गुरूवार को जिला पंचायत भोपाल के सभागार में आयोजित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन-(ग्रामीण) अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 70 से अधिक कचरे का कार्य करने वाले समूह के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं से इन समूह को लाभान्वित करने के लिए बताया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा एकत्र किए गए कचरे के उचित दर के लिए जिला पंचायत एवं सार्थक सामुदायिक विकास एवं जनकल्याण संस्था द्वारा स्थापित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी में अपशिष्ट के उचित दर एवं नियम अनुसार इसके निष्पादन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कबाड़ियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी द्वारा संज्ञान में लाकर इन समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वायक, एसबीएम, संतोष झारिया द्वारा ग्रामों से एकत्र होने वाले कचरे की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सार्थक संस्था के संयोजक एवं राज्य स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य इम्तियाज अली द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 तथा नमस्ते एवं स्वच्छ उद्यमी योजना के संबंध में कबाडियों को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। हरि प्रसाद पाल / 24 अप्रैल, 2025