क्षेत्रीय
24-Apr-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) जिलाधिकारी फिरोजाबाद के आदेशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराए गए विकास कार्यों के सत्यापन हेतु जनपद के 9 विकास खंडों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में 27 वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय समितियों द्वारा अमृत सरोवर, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, नाली निर्माण, बाउंड्री वॉल तथा गौशाला शेड जैसे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई ग्राम पंचायतों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। विकास खंड जसराना की ग्राम पंचायत स्योडा में अमृत सरोवर के पाथवे पर इंटरलॉकिंग टाइल्स घिसी पाई गईं और नागरिक सूचना बोर्ड (CIB) नहीं मिला। वहीं, पलिया दोयम ग्राम पंचायत में गौशाला शेड के फर्श पर गड्ढे मिले और डीपीआर के अनुसार 4.92 लाख रुपये की वित्तीय विसंगति पाई गई। एका ब्लॉक की गदनपुर पंचायत तथा उडेसर गजाधर सिंह में किए गए कार्यों में डीपीआर के अनुसार भिन्नताएं पाई गईं। अमृत सरोवर तालाब के खंडजा कार्य में मिट्टी बैठ गई है। टूण्डला के कुतुकपुर साहब गांव में नाली निर्माण का प्रावधान होते हुए भी नाली नहीं मिली और पीपीसी उखड़ने की समस्या सामने आई। चुल्हावली ग्राम पंचायत में भी पीपीसी की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) समेत ग्राम पंचायत कुतुकपुर साहब, चुल्हावली, स्योडा, पलिया दोयम, उडेसर गजाधर सिंह एवं गदनपुर के पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गई हैं। वहीं, संबंधित ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाहियों को रोका जा सके। ईएमएस