राज्य
24-Apr-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीती देर शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान गश्त के दौरान पुलिस के गश्ती दल ने रोड़ीबेल वाला मैदान से दो संदिग्धों को दबोच कर उनकी तलाशी ली गयी। पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों संदिग्धों के पास से चार किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम समीर ऊर्फ सोनू पुत्र मौ. मुस्तफा निवासी आनन्द वन समाधि झुग्गी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार और अंशु दुबे पुत्र शिवकरन दुबे निवासी भुदेसा थाना गंजनेर जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-04) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 अप्रैल 2025