हरिद्वार (ईएमएस)। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के सयोजन तथा सरक्षंक तेज प्रकाश साहू ने संचालन में पहलगाम में हुए आंतकी हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से आंतकवाद के रचियता पाकिस्तान का खात्मा करने की मांग की। इस दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हमारे देश में मोदी व शाह की जोड़ी आंतकवाद का विरोध करती आयी हैं तथा उसे जड़ से खत्म करने के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन विपक्षी दल हर आंतक विरोध के कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया जाता हैं, विपक्षी दल वोटो की राजनीति करते हैं, उन्हें भारत से कोई लेना देना नहीं है, अब समय आ गया हैं कि सीमा पार एक ओर सर्जिकल स्टाईक कर आजाद कश्मीर को तुरंत अपने कब्जे में लिया जाये। इस दौरान सरक्षंक तेजप्रकाश साहू ने कहा कि आज देश उस स्थान पर खड़ा है जहां प्रत्येक नागरिक के अपने देश भारत के बारे में सोचना होगा। आंतकवाद का कोई धर्म जाति नहीं होती है, निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले आंतकियों को तुरंत पकड़ कर बिना मुकद्दमा चलाए चैराहे पर खड़ा गोली मार देनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालो में अजय रावल, अमन कुमार, सुरेश शाह, संजय प्रजापति, दिनेश कुकरेजा, मन्नू कुमार, गौरव कुमार, विजय शर्मा, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे। (फोटो-03) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 अप्रैल 2025