राज्य
24-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस)। शहर के जीणमाता, राणी सती दादी, सांवरिया सेठ, सालासर हनुमान और खाटू श्याम के भक्तों के लिए लंबे अर्से बाद खुश खबर मिलने जा रही है। गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट इन्दौर एवं कल्याणमल बद्रीप्रसाद गर्ग पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से निकटस्थ ग्राम दूधिया के केजी एवेन्यू परिसर में शुक्रवार, 25 अप्रैल को भव्य जीण माता प्रेम मंदिर का भूमि पूजन होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गर्ग केटी, सचिव सीए एस.एन. गोयल एवं संयोजक पुरुषोत्तम पाराशर ने बताया कि इस मंदिर में जीण माता का मुख्य मंदिर होगा तथा सांवरिया सेठ, राणी सती दादी मां, सालासर हनुमान एवं खाटू श्याम के विग्रह भी विराजित किए जाएंगे। भूमि पूजन समारोह 25 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे सुबह वृंदावन के आचार्य महांडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में होगा। समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं टीकमचंद गर्ग के मार्गदर्शन में मंदिर निर्माण की भव्य योजना बनाई गई है। भूमि पूजन समारोह में शहर के अनेक प्रमुख धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उमेश/पीएम/24 अप्रैल 2025