राज्य
24-Apr-2025


:: 750 प्रविष्टयां हुई प्राप्त, 950 प्रविष्टियों का रखा था लक्ष्य :: :: परिचय सम्मेलन में बहुरंगी स्मारिका का होगा विमोचन :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 26 एवं 27 अप्रैल को राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा प्रमुख संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल (भोपाल) एवं प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का यह 14 वां वर्ष हैं। परिचय सम्मेलन में इन्दौर सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों की 750 से अधिक प्रविष्टियां भी प्राप्त हो चुकी हैं वहीं सम्मेलन में 950 प्रविष्टियां का लक्ष्य रखा गया था। परिचय सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी इस दौरान किया जाएगा। जिसमें अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रहेगी। नेहा कुलदीप अग्रवाल, अरूण जैन एवं निखिल-पुष्पा एरन ने बताया कि शनिवार को परिचय सम्मेलन की शुरूआत सुबह 11 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की जाएगी। इसके पश्चात युवक-युवती मंच से अपने जीवन साथी के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करेंगे। अभिभावकों व प्रत्याशियों के लिए चर्चा कक्षों की भी अलग से व्यवस्था की गई है। परिचय सम्मेलन में सामाजिक सरोकार के संदेशों के साथ प्रत्याशियों को सकोरे का वितरण भी किया जाएगा। परिचय सम्मेलन में मनीष खंजाची, विष्णु अग्रवाल, गयाप्रसाद तायल, केपी अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, पराग अग्रवाल, पदमचंद जैन, अजय अग्रवाल, पुष्पा एरन, किरण तायल, हरिशचन्द्र अग्रवाल, सुरेश रामपिपलिया, नवीन बागडी, ओमप्रकाश गर्ग, महावीर गर्ग, दुर्गेश अग्रवाल को दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी है। उमेश/पीएम/24 अप्रैल 2025