जबलपुर, (ईएमएस)। अस्पतालों में आम जनों की सुरक्षा और व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव आज सख्त दिखाई दी। उन्होंने भवन, अग्नि शमन, और लीगल सेल के अधिकारियों की बैठक बुलाकर तीनों विभागों के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने तीनो विभागों के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अस्पतालों में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम की जॉंच करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जॉंच के दौरान यह अनिवार्य रूप से देखें कि जो सिस्टम लगे हैं वह सिस्टम गाइड लाईन के अनुरूप लगे हैं अथवा नहीं। निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों की पार्किंग व्यवस्था वैधानिक रूप से व्यवस्थित होनी चाहिए और भवन अनुज्ञा के विपरीत नहीं होनी चाहिए, यदि भवन अनुज्ञा के विपरीत अस्पतालों के निर्माण किये गए हैं अथवा बिना अनुज्ञा के निर्माण कर लिए गए हैं इन सब बिन्दुओं की बारीकी के साथ जॉंच कर रिपोर्ट सबमिट करें और संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। बैठक में निगमायुक्त ने भवन शाखा के अधिकारियों को भवन संबंधी जॉंच करने के निर्देश दिये वहीं फायर सेफ्टी सिस्टम नियमानुसार लगे हैं अथवा नहीं की जॉंच करने अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि शासन के अनुसार फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं लगे हैं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। वैधानिक कार्रवाई के समय विधि विभाग के अधिकारियों को भी भवन एवं फायर विभाग के द्वारा कार्रवाई के दौरान साथ में रहने और वैधानिक चीजों को देखने तथा उनके अनुरूप कार्रवाई करवाने में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गए। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने तीनों विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया कि आपसी समन्वय और तालमेल के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा विपरीत परीस्थितियों के लिए आप सबकी जिम्मेदारी तय की जायेगी और आपके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। बैठक के दौरान अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक विधि अधिकारी राजीव अनभोरे, सहायक भवन अधिकारी दिग्दर्श सिंह आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / शहबाज / 24 अप्रैल 2025/ 09.00