क्षेत्रीय
24-Apr-2025


एमसीबी,(ईएमएस)। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम के मार्गदर्शन में आज जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चनवारीडांड में भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी, बिहार से प्रसारित वर्चुअल संबोधन के साथ हुई, जिसे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जन, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एक साथ देखा और सुना। प्रधानमंत्री जी के विचारों ने ग्रामीण विकास की दिशा में नई प्रेरणा दी। ग्राम सभा के दौरान पंचायत सचिव द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को एजेंडा बिंदुवार जानकारी दी गई, जिसमें विकास योजनाओं से लेकर पंचायत की भूमिका तक की विस्तृत जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का उद्घाटन, जिसे जिला पंचायत सदस्य उजीत नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। इस सुविधा केंद्र के माध्यम से अब ग्रामीण जनों को बैंकिंग, सरकारी योजनाओं की जानकारी, दस्तावेजों की ऑनलाइन सेवाएं एवं अन्य डिजिटल सुविधाएं ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुलभ होंगी। इस अवसर पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन, एक राष्ट्र-एक चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाते हुए सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदित नारायण सिंह जिला पंचायत सदस्य, रवि शंकर जनपद सदस्य, वैशाली सिंह जनपद सीईओ, राजेश जैन जिला सलाहकार, कमल किशोर जायसवाल विकास विस्तार अधिकारी, दीपक सिंह, अनूप श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक सोनू राव एवं ग्राम सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश/किसुन/24 अप्रैल 2025