क्षेत्रीय
24-Apr-2025


भिंड(ईएमएस)। भिंड के थाना बरोही क्षेत्र में एक एक्सिडेंट हो गया है 02 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 23-04-2025 को रात्रि 10:38 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बरोही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ सैनिक राम सेवक एवं पायलेट उपेंद्र शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि खड़े ट्रैक्टर में ट्रक कि टक्कर से दो व्यक्ति इंद्रजीत सिंह पिता मेघनाथ सिंह नरवरिया उम्र 30 साल निवासी महापुर एवं राम वीर सिंह पिता जग मोहन सिंह नरवरिया उम्र 35 साल निवासी महापुर घायल हो गये थे । डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भिंड पहुंचाया गया । जुनैद / हरि / 24 अप्रैल, 2025